स्वतंत्रता दिवस पर संजय रूंगटा ग्रुप में शान से लहराया तिरंगा
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं ने सामूहिक रूप से रूंगटा पब्लिक स्कूल परिसर में शासकीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शनिवार 15 अगस्त को हर्षोल्लास से 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समूह के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जन ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम मात्र ध्वजारोहण तक सीमित था। स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान स्मरण कराता है। देश भक्ति से ओत-प्रोत सभी नागरिक प्रतिवर्ष इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते है। यद्यपि कोविड 19 के कारण इस पर्व को अत्यंत सीमित रूप में मनाया गया तथापि जनमानस की भावनाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं है। संजय रूंगटा समुह के सभी सदस्यों नें इस राष्ट्र पर्व पर एक दूसरे को बधाई दी।