Ozone Layer Poster

Poster competion on Ozone Day

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को ओजोन परत के महत्व से परिचित कराने के लिए अन्तर्महाविद्यालयीन ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों से 75 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा विद्यार्थियों की सहभागिता उनकी सजगता का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ी के लिये ओजोन परत सुरक्षित रहेगा व सीधे पड़ने वाली पैराबैगनी किरणें नुकसान नहीं पहुंचा पायेगी।

Full size460 × 300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *