एमजे कालेज ने की आयुक्त से शिकायत

mj collegeभिलाई। एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने आज नगर निगम के आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा से भेंटकर उन्हें अपने महाविद्यालय के आसपास डम्प किए जा रहे कूड़ा करकट के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कचरा डम्प करने के लिए अन्यत्र स्थान चिन्हित करने की अपील करते हुए आयुक्त महोदय का ध्यान स्वच्छता अभियान की तरफ भी आकर्षित किया। शहर के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट एवं समाजसेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉ प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में एमजे कालेज की टीम ने सफाई अभियान को विस्तार दिया। डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच की प्रेरणा से महाविद्यालय परिवार काफी समय से स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चला रहा है। अब इस आंदोलन को डॉ प्रवीण शर्मा का भी साथ मिल गया है। आयुक्त ने महाविद्यालय परिवार एवं डॉ प्रवीण शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए व्यवस्था दुरस्त करने का आश्वासन दिया है।

One thought on “एमजे कालेज ने की आयुक्त से शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *