कोविड को हराने एमजे कालेज देगा निःशुल्क ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर
भिलाई। एमजे कालेज कोविड केयर में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने पीड़ितों को निःशुल्क ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध करा रहा है। इसकी घोषणा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के छठवें स्थापना दिवस पर की गई। कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने महाविद्यालय के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे अन्य महाविद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने एमजे कालेज द्वारा उपलब्ध कराए गए दो कंसेन्ट्रेटर मशीनों का लोकार्पण किया।ऑनलाइन आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि कंसेन्ट्रेटर मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। उन्हें केवल कन्ज्यूमेबल का खर्च वहन करना होगा जो 300 रुपए प्रतिदिन तक हो सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए एमजे कॉलेज हमेशा प्रतिबद्ध है।
समारोह में कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन, प्राचार्यों, प्राध्यापकों तथा विवि के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही 600 शोधार्थी शामिल हुए।