PhD Course Work Exam on 30th April

15 मई से किस्तों में अपलोड होंगे हेमचंद विवि परीक्षा के प्रश्नपत्र

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं अगामी 15 मई आरंभ होंगी। इस संबंध में अधिसूचना एवं परीक्षा समय सारिणी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन तथा परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं के समान प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट पर प्रातः 11 बजे अपलोड कर दिये जायेंगे। वेबसाईट क्रेश न हो इसलिये प्रश्नपत्र पार्ट-पार्ट में अपलोड किये जायेंगे। कुलसचिव डॉ देवांगन ने बताया कि अनेक पालकों, छात्रसंगठनों के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा से यह आग्रह किया था कि समस्त कक्षाओं के पूरे प्रश्नपत्र एक साथ अपलोड न कर उसे दो या तीन हिस्सों में अपलोड किया जाये क्योंकि एक साथ एक ही तिथि पर डेंर सारे कक्षाओं के प्रश्नपत्र अपलोड होने से अनेक विद्यार्थियों को अपने से संबंधित प्रश्नपत्र ढूढनें में कठिनाई होती है। इस बात का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह तय किया कि प्रारंभिक चरण में 15 मई से 21 मई तक कुछ स्नातकोत्तर कक्षाओं जैसे 15 मई को एम.ए. पूर्वाद्ध एवं अंतिम (भूगोल) 16 मई को एम.ए. पूर्वाद्ध एवं अंतिम (इतिहास), 17 मई को एम.ए. पूर्वाद्ध एवं अंतिम (लोकप्रशासन), एम.ए. मनोविज्ञान (पूर्वाद्ध), 18 मई को एम.ए. राजनीतिशास्त्र (अंतिम), एम.कॉम. अंतिम तथा बी.कॉम. प्रथम वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व तथा पूरक विद्यार्थियों हेतु 19 मई तथा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष 20 मई एवं बी.कॉम. तृतीय वर्ष के प्रश्नपत्र 21 मई को वेबसाईट पर अपलोड होंगे। विद्यार्थियों को घर पर ही अपनी स्वयें की उत्तर पुस्तिका में इन प्रश्नों के उत्तर हस्तलिखित रूप में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित् कव्हरपेज के साथ जमा करना होगा। उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने की प्रक्रिया एवं तिथि विश्वविद्यालय पृथ्क से जारी करेगा। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को उत्तर लिखने हेतु 10 दिवस का समय प्रदान किया जावेगा। यदि किसी विद्यार्थी के विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित् कव्हरपेज को डाऊनलोड करने में कठिनाई हो तो वह स्वयं हस्तलिखित कव्हरपेज भी बनाकर जमा कर सकता है।
कुलसचिव डॉ. देवांगन ने बताया कि शेष बची कक्षाओं के प्रश्नपत्र अगले चरण में 21 मई के पश्चात् अपलोड किये जायेंगे। अतः विद्यार्थी नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें। डॉ देवांगन ने बताया कि 15 मई से आरंभ होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं हेतु समस्त परीक्षार्थियों के रोलनंबर एवं एडमिड कार्ड जारी कर दिये गये है। विद्यार्थी इसे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *