PhD Course Work Exam on 30th April

प्रायोगिक परीक्षा एवं उत्तर पुस्तिका संबंधी निर्देश जारी

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने आज विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंदर आने वाले समस्त 138 महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक की। 15 मई से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों अपना रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय के वेब- पोर्टल से डाऊनलोड कर सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षाएं 5 जून के पूर्व अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आयोजित करवाने का निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि बाह्य परीक्षकों के नाम महाविद्यालयों को प्रेषित किये जा चुके हैं।डॉ पल्टा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा आंतरिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के प्राप्तांको को भरने हेतु विश्वविद्यालय का पोर्टल 15 मई से खुल जायेगा। अतः समस्त महाविद्यालय 30 मई तक अनिवार्य रूप से सभी प्राप्तांकों की प्रविष्टियां कर देवें। सभी शहरों में लॉकडाऊन समाप्त होते ही महाविद्यालय नियमित विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय समय-सारिणी का पालन करते हुए एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उत्तर पुस्तिका जमा करने के दौरान विद्यार्थी को अपने परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी अग्रेषण शुल्क भी संबंधित महाविद्यालय में जमा करना होगा। सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के साथ एडमिट कार्ड की छायाप्रति भी लाना अनिवार्य है। उत्तर पुस्तिका जमा करने के दौरान समस्त महाविद्यालयों में समुचित प्रबंध करना तथा कोविड- 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्राचार्यो की होगी। महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने का टाइमटेबल निम्नानुसार हैः-
पीजीडीसीए, डीसीए, योगा आदि- 18 मई को
सम्पूर्ण एमएससी, प्रथम व तृतीय सेमेस्टर- 19 मई
सम्पूर्ण एम.कॉम. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर- 19 मई
एम.एड., प्रथम व तृतीय सेमेस्टर बी.बी.ए., लॉ- 20 मई
समस्त एम.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर- 21 मई
बी.एड. की समस्त कक्षाएं- 22 मई
जमा करने की अधिकतम तिथि- 24 मई 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *