Science College Phule Jayanti

साइंस कालेज की स्वशासी योजनान्तर्गत परीक्षाएं 27 से ऑनलाइन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की स्वशासी योजना के अन्तर्गत बी.ए./बी.एससी/बी.कॉम/बी.सी.ए./बी.लिब प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के नियमित, भूतपूर्व एवं पूरक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी वार्षिक ऑनलाइन परीक्षा निम्न समय सारिणी के अनुसार आयोजित की जा रही है। परीक्षाएं प्रातः 11 बजे प्रारंभ होंगी। 27.05.2021 बी.लिब प्रथम वर्ष
28.05.2021 बी.ए. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष
29.05.2021 बी.कॉम. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष
31.05.2021 बी.एससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष
01.06.2021 बी.सी.ए. प्रथम, दितीय व तृतीय वर्ष
प्रश्न पत्र महाविद्यालय की वेबसाइट – www.govt.science college durg.in में समय सारिणी के अनुसार 1 घंटा पहले उपलब्ध होगा। उक्त जानकारी स्वशासी प्रकोष्ठ के नियंत्रक डॉ अनिल कश्यप ने दिया तथा छात्रों से आग्रह किया कि उक्त तिथि एवं समय पर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर लेवें। नोट:- जिन परीक्षार्थियों ने 6 अप्रैल से पहले तक असाइनमेंट के रूप में उत्तरपुस्तिका जमा कर दी थी उन्हें इस सूचना के अन्तर्गत पुनः जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *