साइंस कालेज में जीवन मूल्यों पर ऑनलाइन कार्यक्रम
दुर्ग। नीति एवं मूल्य आधारित जीवन और विश्रृंखल जीवन में वही अंतर होता है जो एक सुन्दर बगीचे और जंगल में होता है। चिकित्सा, सामाजिक, राजनीतिक, पर्यावरणीय मूल्यों को जीवन में उतारकर हम स्वयं के जीवन को सभी के लिए उपयोगी बना सकते हैं। इससे जीवन की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। उक्त उद्गार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ भगवंत सिंह ने कहीं।डॉ भगवंत सिंह शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के एथिक्स एंड वैल्यू डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में आइक्यूएसी के सहयोग से आयोजित एथिक्स एंड वैल्यू फॉर बेटर लाइफ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बेहतर जीवन के लिए मूल्यों की उपयोगिता को समझाया। उन्होंने बताया कि मूल्यों के साथ हम जीवन को कितना विशिष्ट, कितना बेहतरीन बना सकते हैं।
आइक्यूएसी समिति की संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा ने प्राचार्य के शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुचित्रा शर्मा सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग, सह- संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा, आयोजन सचिव डॉ के पद्मावती सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग एवं सह आयोजन सचिव प्रो नीरा सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुचित्रा शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ के पद्मावती ने किया। समिति के अन्य सदस्य डॉ कल्पना अग्रवाल और डॉ अलका मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को यू-ट्यूब पर भी स्ट्रीम किया गया।