SSMV student wins Gold in National Event

शंकराचार्य कॉलेज की छात्रा कंवलजीत को स्वर्ण पदक

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की छात्रा कंवलजीत कौर को प्रथम पुरस्कार के रुप में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड गेम्स के बैनर तले मार्शल आर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार के सौजन्य से किया गया था। कंवलजीत ने 18 से 34 आयु वर्ग में भाग लिया। कंवलजीत के प्रशिक्षक देवा साहू हैं। प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विगत कई वर्षों से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस परेड में भी महाविद्यालय की अनेक छात्र छात्राएं शामिल होकर महाविद्यालय एवं राज्य को गौरवान्वित कर चुके हैं।
कंवलजीत की इस सफलता पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आई पी मिश्रा एवं अध्यक्ष जया मिश्रा ने बधाई दी है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर चुके हैं। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के आयोजन में महाविद्यालय के छात्र की सफलता अभूतपूर्व है। उक्त छात्रा को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शैक्षणिक स्टाफ सहित समस्त छात्रों ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *