Certificate course in Yoga at SSMV

शंकराचार्य कॉलेज में योग एवं माइंडफूलनेस पर सर्टिफिकेट कोर्स

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग् एवं माइंडफूलनेस विषय पर 15 दिवसीय ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन में दुर्ग योग मुंडो मार्शल आर्ट संघ जिला दुर्ग के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्राणायाम एवं आसन समेत योगा के विभिन्न आयामों पर अभ्यास कराया जाएगा। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर का अधिकाधिक लोगों से लाभ उठाने की अपील की है।
रजिस्ट्रेशन लिंक:- https://docs.google.com/forms/d/12mfl7dxKmhDcsf7E8FYuQBMRTE6m-vDyVqifAkvxIYY/edit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *