Job on compassionate ground

कोविड : स्कूल शिक्षा विभाग में 11 को अनुकम्पा नियुक्ति

बेमेतरा। राज्य शासन द्वारा मानवीय सहानुभूति बरतते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं अन्यान्य कारणों से असमायिक मौत से शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की पहल की गई है। 22 मई को तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन 31 मई तक शिथिलीकरण पश्चात् अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता रखने वाले परिजनों को नियुक्ति देने के आदेश जारी किये गये थे।बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 11 कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय की गई है, इनमें कामद कुमार साहू आत्मज स्व. अंगद राम साहू को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, दानेश्वर साहू आत्मज स्व. लुकेश्वर राम साहू को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, भूगर्व वर्मा आत्मज स्व. श्री भूनेश्वर सिंह वर्मा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्रीमती कविता शर्मा पत्नी स्व. श्री भनू प्रताप शर्मा सहायक ग्रेड-3 के पद पर, कु. डोनी साहू आत्मज भगवती प्रसाद साहू को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, ओमकार पटेल आत्मज स्व. पुरुषोत्तम पटेल को सहायक शिक्षक के पद पर, श्रीमती मधु कुलमित्र पत्नी स्व. सनत कुमार को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, डेविड कौशल आत्मज स्व. पेखन लाल कौशल सहायक ग्रेड-3 के पद पर, कुमारी निलिमा वैष्णव आत्मज स्व. श्री मधुसुदन दास वैष्णव को सहायक ग्रेड-3 के पद पर, नीरज वर्मा आत्मज स्व. चन्द्रिका प्रसाद वर्मा सहायक ग्रेड-3 के पद पर, नीतु साहू पत्नी स्व. श्री गणेश प्रसाद साहू को सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नियमों का शिथलीकरण करने से भुक्तभोगी परिवार जो इस तकलीफ से गुजर रहे थे, उनके लिए नियुक्ति आदेश राहत प्रदान करेगा। जिलाधीश ने जिले के सभी चार बी.ई.ओ. द्वारा मानवीय सहानुभूति के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदन को अग्रेषित करने मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायी। डी.ई.ओ श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि विभाग मे वर्ष 2018 से अब तक कोविड एवं अन्य कारणों से 44 प्रकरण लंबित थे, उसका निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *