National Webinar on RTI at Vaishali Nagar College

वैशाली नगर कालेज में आरटीआई पर राष्ट्रीय वेबीनार

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई के भौतिक विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ” इंट्रोडक्शन टू राइट टू इन्फॉर्मेशन एक्ट” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस नए मौलिक अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि ये अधिकार भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत करने तथा नागरिक केंद्रित विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अजय कुमार भारद्वाज ने विषय की विस्तृत व रोचक जानकारी दी। प्रश्नकाल में उन्होंने प्राध्यापकों और छात्रों की जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया। प्रारंभ में स्वागत भाषण डॉ स्मृति अग्रवाल तथा अंत में, धन्यवाद ज्ञापन डॉ अल्पा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी भारद्वाज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *