Lions Region Chairman Felicitated

लायन्स मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन जयप्रकाश का सम्मान

भिलाई। डिस्ट्रिक्ट 3233सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल को मल्टिपल 3233 का मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन चुने जाने पर उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कोविड गाइडलाइन का पालन करते बहुत ही संक्षेप में किया गया।रीजन-6 चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अनिल अग्रवाल द्वारा आयोजित इस समारोह में मल्टिपल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं एडवाइजर एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी, मल्टीपल जीएमटी कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन बंसत मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन विजय अग्रवाल तथा रीजन के सभी क्लबों के अध्यक्ष सचिव जोन चेयरपर्सन उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में लायंस क्लब भिलाई रॉयल, लायंस क्लब भिलाई पिनाकल, लायंस क्लब भिलाई ग्रेटर, लायंस क्लब दुर्ग मिडटाऊन, लायंस क्लब दुर्ग मिरर, लायंस क्लब दुर्ग आस्था, लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम, लायंस क्लब दुर्ग सिटी के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *