Webinar on Cancer at RIPSR

आरआईपीएसआर में कैंसर पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस एवं रिसर्च द्वारा कैंसर रोग जागरुकता पर अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। स्काईलाइन युनिवर्सिटी, नाइजीरिया के डॉ संजोय कुमार पाल मुख्य वक्ता रहे। वेबिनार की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र एस. बापना, स्वामी विवेकानंद फार्मेसी कालेज, इंदौर ने की।डॉ संजोय पाल ने कहा कि कैंसर विश्व स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। शरीर का कोई अंग या कोशिकाएं जब अनियंत्रित होकर असामन्य रुप से बढ़ने लगती है, तो इसे कैंसर कहते हैं। उन्होंने कैंसर को एक घातक बीमारी बताते हुए कहा कि इसका इलाज समय रहते करवा लेना चाहिए। उन्होंने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ के लिए छोटी-छोटी आदतों के बारे में प्रतिभागियों को बताया। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने से पहले ही इसके लक्षणों को पहचानने, कैंसर के कारकों और इससे निजात के उपाय भी बताए। प्रतिभागियों को रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत करने के सुझाव भी दिए गए।
इस अवसर पर रुंगटा फार्मेसी कालेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने संयोजक वाइस प्रिंसिपल डॉ हरीश शर्मा एवं समन्वयक डॉ जयश्री, लीना कश्यप को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। वेबिनार के सफल आयोजन पर ग्रुप चेयरमेन संजय रुंगटा, डायरेक्टर साकेत रुंगटा, असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद शाजिद अंसारी ने समस्त आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *