Doctors day celebrated at MJ College

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में मनाया डॉक्टर्स डे

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन ने इस अवसर पर कहा कि इस दिवस को डॉ विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। इस दिन सभी चिकित्सकों का सम्मान किया जाता है। कोरोनाकाल में डाक्टरों ने अपने एवं अपने परिवारों की सुरक्षा को दांव पर लगाते हुए दिन रात कोरोना मरीजों की सेवा की। मानव की पीड़ा को हरने में उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उप प्राचार्य सिजी थॉमस ने इस अवसर पर कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय ने अपने जीवन काल में अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक पदों पर भी काम किया पर उन्होंने कभी भी चिकित्सक होने की अपनी जिम्मेदारियों से किनारा नहीं किया। उनके कार्यकाल में चिकित्सालयों का खूब उन्नयन हुआ। वे निःस्वार्थ भाव से रोगियों की सेवा करते थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय ने स्टाफ तथा स्टूडेन्ट नर्सों ने भी अपनी अपनी बात रखी। अंत में अपने पेशे के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता की शपथ लेते हुए स्टूडेंट नर्सों ने कहा कि उनके लिए अपने मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *