Khalsa Foundation donates 15 oxygen concentrators

खालसा एड फाउंडेशन ने दिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

भिलाई। पंजाब के खालसा एड फांउडेशन ने आज जिला प्रशासन को 15 नग ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है। फाउंडेशन के एशिया डायरेक्टर अमरप्रीत सिंह एवं एडवोकेट भूपिंदर सिंह भट ने ये मशीनें भिलाई निगम कार्यालय में विधायक देवेन्द्र यादव, कलेक्टर एवं निगम प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सौंपा। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी भी उपस्थित थे।कलेक्टर ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा लोगों के लिए किये जाने वाले कार्यों से सकारात्मक माहौल बनता है और कोविड संक्रमण को रोकने चल रहा कार्य मजबूत होता है। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि खासला एड फांउडेशन संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीन कोविड-19 के मरीजों के इलाज में काफी कारगर साबित होगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फांडेशन ने देश के विभिन्न राज्यों मदद का हाथ बढ़ाया। इसी कड़ी में आज इन्होंने दुर्ग जिले के लिए भी मशीने उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *