Punjabi Brahmin Samaj pays tribute to Covid Dead Members

पंजाबी ब्राह्मण समाज ने कोरोना-कवलितों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। छ.ग. पंजाबी ब्राह्मण समाज ने कोरोना काल में दिवंगत हुए समाज बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. विद्यासागर शर्मा, स्व. कुंदनलाल शर्मा, स्व. धर्मपाल शर्मा, स्व. प्रेमलाल शर्मा, से.श्रीमती दर्शना शर्मा, स्व. विनोद शर्मा, स्व सुभाष शर्मा, स्व पंकज बाली, स्व. श्रीमती अंचल ऐरी को समाज की वार्षिक आम सभा में कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। समाज के अध्यक्ष प्रो. डीएन शर्मा ने कहा कि इन अग्रज सदस्यों के आकस्मिक अवसान से समाज को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नही की जा सकती है। उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज को और बेहतर व मजबूत बनाया जाएगा। समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
समाज के महासचिव राकेश शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व कोषाध्यक्ष अजय कौशल ने ऑडिटेड आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हदत्त शर्मा, शक्ति शर्मा, एच.डी. शर्मा, जी.पी शर्मा, दिलीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, यतीन्द्र पुरंग, अजय शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, प्रमोद प्रभाकर, विनीत वशिष्ठ, प्रवीण शर्मा, शांति शर्मा, राजरानी शर्मा, सुनीता जोशी, सुषमा शर्मा, अंजू कौशल, बीना प्रभाकर, सुनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, शशि शर्मा. डॉ अपूर्वा वशिष्ठ सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *