SSMV signs MoU with Dongargarh College for sharing resources

शंकराचार्य कॉलेज का डोंगरगढ़ कॉलेज के साथ एमओयू

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी और शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के मध्य एमओयू पर आज हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर एवं श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे.दुर्गा प्रसाद राव भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पौधे से किया गया।महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने एमओयू (समझौता ज्ञापन) के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह अनुबंध आगामी 3 वर्षों के लिए किया गया है जिसमें दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण एक दूसरे के महाविद्यालयों को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित करेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से उपलब्ध संसाधनों एवं अन्य शैक्षणिक परिपेक्ष्य के संबंध में अध्ययन कर सकेंगे। अनुबंध के अंतर्गत प्रयोगशाला गतिविधियां एवं वेबीनार लेक्चर्स आयोजित किए जाएंगें। दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रायोगिक एवं अन्य शैक्षणिक उपलब्धियों से संबंधित समस्या एवं ज्ञान को साझा करते हुए बेहतर तालमेल से अपने ज्ञान एवं कौशल में विकास कर सकेंगे।
महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अपने-अपने विषयों से संबंधित शोध एवं अन्य कार्यो के प्रति एक दुसरे के अनुभव का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन कर पांयेगे।
शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के प्राचार्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महाविद्यालय को पूरे छत्तीसगढ़ में नैक द्वारा ए ग्रेड निरूपित किए जाने एवं ए ग्रेड प्रदत्त प्रथम निजी महाविद्यालय का गौरव हासिल करने पर बधाई देते हुए महाविद्यालय द्वारा संचालित प्रत्येक विभाग एवं गतिविधियों की प्रशंसा की एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल मेने एवं नैक संयोजक प्रो.संदीप जसंवत, शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के आइक्यूएसीके कोऑर्डिनेटर डॉ ई.वी. रेवथी, क्रीडाधिकारी डाॅ मुन्नालाल नंदेश्वर, अतिथि प्राध्यापक रिचा अग्रवाल सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. अर्चना झा आइक्यूएसी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *