National Webinar at SSTC

एसएसटीसी में क्रिप्टोग्राफी पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के एप्लाइड मैथमेटिक्स विभाग द्वारा सेलेस्टियल मैकेनिक्स एवं क्रिप्टोग्राफी पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में देशभर से लगभग 215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वेबीनार का शुभारंभ डॉ एमएम सिंह, विभागाध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने वक्ताओं के कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।वेबीनार के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस (गणित) के अध्यक्ष डॉ बी ईश्वर एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ बीके शर्मा थे। डॉ बी ईश्वर ने फंडामेंटल्स ऑफ सेलेस्टियल मैकेनिक्स एंड इट्स एप्लीकेशन पर बड़ा ही रोचक व्याख्यान दिया। डॉ बीके शर्मा ने क्रिप्टोग्राफी एवं ब्लैक चैन टेक्नोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया।
इस वेबीनार की अध्यक्षता संस्था के निदेशक डॉ पीबी देशमुख ने की। संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ एमएम सिंह ने किया। वेबीनार का सफलतापूर्वक संचालन विभाग की डॉ रक्षा रानी अग्रवाल एवं डॉ कृष्ण कुमार पांडेय के समन्वय से हुआ। अंत में विभाग की अध्यापिका डॉ सविता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गणित विभाग के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे। यह वेबीनार श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *