Independence Day at DAV Ispat Public School

डीएवी इस्पात पब्लिक में स्वतंत्रता दिवस का मना जश्न

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई में रविवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। आजादी का जश्न मनाने के लिए वर्चुअल मोड में अनेक स्पर्धाएं हुई। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आजादी के अमृत महोत्सव में छात्रों के साथ टीचर्स ने भी भाग लिया। देश के शहीदों को याद करते हुए छात्रों ने देश भक्ति गीतों तथा कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रणय साहू ने भाषण, भव्यता सिन्हा ने कविता तथा कान्हा जायसवाल ने डांस की प्रस्तुति दी। सलाद सजाओ प्रतियोगिता में तिरंगे के रंग में सलाद सजाकर बच्चों ने राष्ट्रप्रेम का जज्बा भी दिखाया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हमारा देश इस दिन को मना सके। उनके बलिदान को कभी न भूलें। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने राष्ट्र की शांति और एकता की रक्षा का संकल्प लें। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कुछ बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *