Rungta Dental College organizes Dental Camp

रुंगटा डेन्टल कॉलेज द्वारा निःशुल्क दंत शिविर आयोजन

भिलाई। लॉकडाउन के बंधन से मुक्त होने के पश्चात, एक बार फिर से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की वापसी हो रही है। इसी दिशा में संजय रुंगटा ग्रुप के रुंगटा डेटल कॉलेज ने सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, वैशाली नगर की छात्राओं के दांत एवं मुख की जाँच हेतु एक दिवसीय निःशुल्क दंत परामर्श शिविर का आयोजन किया। यह शिविर रोटरी क्लब भिलाई पिनेकल के संयुक्त तत्वाधान से लगाया गया था। शिविर में छात्राओं के दंत परामर्श हेतु डिपार्टमेन्ट ऑफ पब्ल्कि हैल्थ डेन्टिस्ट्री के इंचार्ज डॉ. राम तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम पहुँची थी, जिन्होंने लगभग 105 छात्राओं का दंत परीक्षण किया एवं परामर्श दिया। दांतों की जाँच के साथ ही साथ डाक्टरों की टीम ने एक इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया जिसमें की छात्राओं को मौखिक व जनरल हाइजीन के बारे में बताया गया। व्याप्त है कि मौखिक स्वास्थ्य एवं शारिरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के परस्पर संबंधित है इसलिये यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि इनके बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बतलाया जाए, जिससे कि वे सदैव स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें। ज्ञात हो कि इस सेशन में छात्राओं ने विशेष दिलचस्पी दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में दांतों की जाँच के दौरान मुख्य रुप से पाई जाने वाली शिकायते व समस्याओं में दांतों में पीलापन, सड़न व टेढ़े-मेढ़े दांतों की तकलीफे थी जिनका की उचित निराकरण हेतु सभी छात्राओं को उचित परामर्श दिया गया। स्कूल प्रबंधन से यह अपील भी की गई की उपरोक्त इलाज हेतु अभिभावकों को जागरुक कर उनसे सहमति लेवें। शिविर में आए सभी छात्राओं को कैम्प कार्ड वितरित किया गया जिससे की वे कॉलेज स्थित हास्पिटल में अपना इलाज करा सके।
शिविर के आयोजक मीनाक्षी जैन (प्रेसिडेन्ट) एवं रजनी कथूरिया (सचिव) रोटरी क्लब भिलाई पिनेकल ने संजय रुंगटा ग्रुप के चेयरमैन को सेवा क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में डॉ. राम तिवारी के नेतृत्व में डॉ. विशेष मिश्रा, डॉ. नीरज साहू, डॉ. स्वास्तिक मुखर्जी, डॉ. तुतुल गरई व डॉ. भदश्री पाल ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *