Heart Day celebrated at SSNC

श्रीशंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज में हृदय दिवस मनाया

भिलाई। श्रीशंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज हुडको भिलाई में मेडिकल सर्जिकल विभाग के द्वारा विश्व हृदय दिवस पर पोस्टर और स्किट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे बीएससी सेकंड ईयर एवम एमएससी फर्स्ट और सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्या प्रोफेसर वीणा राजपूत एवम उप प्राचार्या प्रो.रवीना देथे ने थीम को अनफोल्ड किया इस बार का थीम है यूज़ हार्ट टु कनेक्ट योउर हार्ट है। प्राचार्या प्रोवीणा राजपूत ने इस अवसर पर कहा की हृदय को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन अन्य कार्यों की तरह ही व्यायाम के लिए भी समय निकालें। भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम कर लें, अधिक मात्रा में यह हानिकारक होते हैं। ताजे फल और सब्जियों को आहार में शामिल करें। तनाव मुक्त जीवन जिएं। तनाव अधिक होने पर योगा व ध्यान के द्वारा इस पर नियंत्रण करें।
इसके बाद छात्र छात्राओं ने स्किट के माध्यम से हार्ट को स्वस्थ रखने के उपाय और उपचार पर प्रकाश डाला इसके अलावा सेक्टर-9 अस्पताल के विभिन्न वार्डो एवम ओपीडी में भी हेल्थ एजुकेशन के द्वारा वहां भर्ती मरीजों और उसके परिजनों को जागरूक किया गया। कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम विजेता पूनम एमएससी सेकंड ईयर द्वितीय विजेता यामिनी एमएससी फर्स्ट ईयर, तृतीय विजेता नीलिमा एमएससी फर्स्ट ईयर, सेरहे स्किट में प्रथम स्थान ग्रुप 1 को, द्वितीय स्थान ग्रुप को 5, तृतीय स्थान ग्रुप 3 को, मिला कार्यक्रम का संचालन विभाग की एचओडी अपूर्वा राय तथा शैइनी टीसैम, प्रेरणा मिहिर, बनिता स्वाइन, मेघा, राकेश साहू, जयश्री आदि प्राध्यापकों के सहयोग से किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर वीणा राजपूत एवम उप-प्राचार्या प्रोफेसर रवीना देथे के मार्गदर्शन में हुआ और श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, कॉलेज के सीओओ डॉ दीपक शर्मा‚ डॉ मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *