SSMV students visit Nursery

शंकराचार्य महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग का भ्रमण

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ग्राम खम्हरिया जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ स्थित मुक्ता नर्सरी तथा फॉर्म हाउस में ले जाया गया छात्र तथा छात्राओं को नर्सरी संचालक द्वारा विभिन्न पौधों की जानकारी विस्तार पूर्वक ना केवल प्राप्त की बल्कि उन पौधों को किस तरह दैनिक जीवन में उपयोग में लाया जाए और वह कैसे दिखते हैंए वह उन्होंने भ्रमण के दौरान सीखा।विद्यार्थियों को नर्सरी में विभिन्न औषधि उत्पादकए खाद्य उत्पादक तथा सजावटी आदि पौधों के वनस्पतिक नाम तथा वनस्पति लक्षण बारे में जानकारी दी गई तथा औषधीय गुणों तथा कौन से बीमारी में उनका उपयोग किया जाता है, बताया तथा दिखाया गया।
छात्रों ने वर्मी कंपोस्टिंग इकाई भी देखा और पौधे उगाने की प्रक्रिया को भी देख कर समझा। वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष सुश्री वर्षा यादव ने विद्यार्थियों को वनस्पति पहचानने तथा उनके गुणों की उपयोगिता को विस्तृत रूप से समझाया एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती मंजू मिश्रा का भी सहयोग रहा।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने छात्रों से फीडबैक लेते हुए उन्हें हर्बल पदार्थों का ज्यादा उपयोग में लाने के महत्व को बताया तथा अति निर्देशक डॉण् जे दुर्गा प्रसाद राव ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *