CTS-2021 Felicitation at Santosh Rai

सीटीएस-2021 का पुरस्कार वितरण समारोह

भिलाई। कॉमर्स की अग्रणी संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा सीए/सीएस/सीएमए में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 अक्टूबर होटल अमित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र यादव ने 250 बच्चों को सफलता पर बधाई दी।कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केपीएस के चेयरमैन एमएम त्रिपाठी, सीएस राजेश्वर राव, क्रिकेटर राजेश चौहान, सीए महावीर जैन, सीए शैलेष जैन, सीए सुधीर द्विवेदी, सीएमए आशीष अग्रवाल, सीएमए राजीव महेन्द्रू, सीए मीनेश जैन, सीए विकास पाण्डे उपस्थित रहे। बच्चों को संबोधित करते हुए राजेश चौहान ने कहा कि लोगो को डॉ. संतोष राय से मैनेजमेन्ट सीखना चाहिए। इनके यहां जो परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते वो भी जीवन में सफल होते हैं। सीए शैलेष जैन ने कहा कि संतोष राय इंस्टीट्यूट को सीएमए की फैक्ट्री कहना चाहिए। सीएस राजेश्वर राव ने इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं में संस्कार की तारीफ की वहीं रायपुर के सीए विकास पाण्डे ने अपनी पढ़ाई के दिनों को और उनकी मस्ती को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की दिव्या रत्नानी एवं अदिती गंगवानी द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन 30 से 35 सिनियर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *