Science college students shine in Yoga Competition

योग प्रतियोगिता में साइंस कालेज ने लहराया परचम

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के पीजी डिप्लोमा इन योगा विभाग के 15 छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य एमैच्योर योग संघ के द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर – 6 भिलाई में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप (बालक एवं बालिका) के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। बालिका सीनियर ग्रुप (19 से 27 वर्ष) आर्टिस्टिक योग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस योग समूह में निक्की चन्द्राकर, श्वेता देवांगन, गोपेष साहू, खिलेश्वरी साहू, एवं मोनेश्वरी शामिल थी। बालक एवं बालिका के अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कियां।। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. एम.ए. सिद्दीकी, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. नरेश दीवान, डॉ. सतीष कुमार सेन एवं नीरा सिंह उपस्थित थी। महाविद्यालय परिवार ने योग विभाग को शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *