Constitution day observed in Hemchand Yadav University

हेमचंद विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के पालन संबंधी शपथ दिलायी गई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। जिसका उपस्थ्ति समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ के रूप में उच्चारण किया। कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव, डॉ. सी.एल. देवांगन ने संविधान दिवस के अवसर पर समूचे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, डॉ. विकास पंचाक्षरी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *