AIDS Day observed at Tamaskar PG College Durg

तामस्कर साइंस कालेज में मनाया एड्स दिवस

दुर्ग। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह जी के मार्गदर्शन एवं यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व रेडरिबन क्लब प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर एवं डॉ अंशुमाला चंदनगर, एनएसएस प्रभारी डॉ. मीना मान एवं एम एस डब्ल्यू विभाग के डॉ निशा गोस्वामी के निर्देश पर महाविद्यालय से 1 दिसंबर 2021 विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता रैली निकाली गयी। रेडक्रास स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह एवं सभी प्रभारियों को रेडरिबन लगा कर रैली का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के बाहर रैली निकालते समय भी दी। रैली में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर्स, बैनर्स, स्लोगन इत्यादि द्वारा समाज में एड्स से संबंधितजागरूकता का संदेश दिया। इस रैली में लगभग 100 स्वयं सेवकों ने अपनी प्रतिभागिता दी। अनिल देवांगन, कार्तिकेय, किरण रात्रे, स्वाति गुप्ता, मृदला चौबे, नीलेश, निखिल, आलोक, प्रवीन, ओमप्रकाश एवं अन्य स्वयंसेवको ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *