Anthology of poems by Dr Merily Roy

डॉ मेरिली रॉय के काव्य संग्रह “डिवाइन रिलेशन्स” का विमोचन

भिलाई। डॉ मेरिली रॉय के अंग्रेजी काव्य संग्रह “डिवाइन रिलेशन्स” का विमोचन इंदिरा गांधी शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय वैशालीनगर की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने किया। वे इसी महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की एचओडी हैं। अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉ रबिन्दर छाबड़ा ने संग्रह के प्राक्कथन का पाठ किया। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने काव्य संग्रह का परिचय दिया।मेरिली की कविताओं में भावनाओं का आवेग भी है और तपस्वी की तटस्थता भी। उनकी कृतियों में कहीं घनिष्ट मित्रता की टीस है तो कहीं सबकुछ खत्म हो जाने के बाद की प्रशांति है। कभी वे बचपन की निश्छलता और सादगी में खोती हुई प्रतीत होती हैं तो कभी हादसों से क्षतविक्षत मानव देह पर आकर ठिठक जाती हैं। उनकी रचनाओं में एक तड़प है जो अभिव्यक्ति पाने के लिए छटपटा रही है। सूक्ष्म और स्थूल भावनाओं के बीच से गुजरती उनकी अभिव्यक्ति घाटियों के बीच से गुजरती इस सर्पीली सड़क की भांति है जिसमें भय है, रोमांच है और रोमांस भी। उनकी कृतियों में समाज में महिलाओं की स्थिति पर कटाक्ष भी है तो नारी जीवन की उपलब्धियों की महानता की भी झलक है। “डिवाइन रिलेशन्स” 29 कविताओं का एक ऐसा गुलदस्ता है जिसमें जीवन के सभी रंगों का समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *