Human Rights Day observed at DSCET

देवसंस्कृति महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस

भिलाई। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी खपरी में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने इस अवसर पर कहा कि मानवाधिकार मनुष्य का मूलभूत एवं सार्वभौमिक अधिकार है। उसे नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर इससे वंचित नहीं किया जा सकता।महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा ने कहा कि वास्तव में प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे जीवनस्तर को प्राप्त करने का अधिकार है जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य, कल्याण और विकास की ओर ले जाए। इसमें आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों का भी समावेश है।
कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस प्रभारी सरिता ताम्रकार ने किया। ज्योति पुरोहित, रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, प्रीति पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय, श्वेता साव, जयहिंद कछौरिया, गणेश साहू, योगेश साहू, धनेश यादव, परमानंद गौतम आदि की उपस्थिति में इस अवसर पर दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अप्रित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *