Rally on Energy Conservation

शंकराचार्य महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब द्वारा दिनांक 14/12 /2021 को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन डे (राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस) के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की बी.एड. तथा बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों तथा एनर्जी कंजर्वेशन क्लब के शिक्षक सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर खपरी खम्हरिया गांव होते हुए महाविद्यालय लौटी।इस जागरूकता रैली का उद्देश्य गांव की जनता को ऊर्जा संरक्षण की विभिन्न तथा आसान विधियों के विषय में जानकारी देना था इस रैली में 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने एनर्जी कंजर्वेशन क्लब के सभी सदस्यों को जागरूकता रैली हेतु बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की आशा जताई महाविद्यालय की अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने भी ऊर्जा संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए सदस्यों को हमेशा प्रयासरत रहने की सलाह दी रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना झा, डॉ राहुल मेने, प्रीति श्रीवास्तव, डॉ वंदना सिंह, डॉ संतोष शर्मा, डॉ. सोनिया बजाज, डॉ. सुषमा दुबे एवं श्रीमती सीमा द्विवेदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *