Girls of Patankar College selected in University Team

गर्ल्स कालेज की छात्राओं का अंतर विश्वविद्यालयीन टीम में चयन

दुर्ग। शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अंतर विश्वविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम की तरफ से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं क्रीड़ा समिति के डॉ. के.एल. राठी, डॉ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने छात्राओं को बधाई दी है।महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि- अंतर विश्वविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की रमा दत्ता का ईस्ट जोन अंतर विश्विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन हुआ। रमा दत्ता 17 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी असम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसी तरह महाविद्यालय की बॉक्सिंग खिलाड़ी पी.तनुजा का चयन 48 किलोग्राम समूह में ईस्ट जोन प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। पी. तनुजा जालंधर में 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित ईस्टजोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
महाविद्यालय की वॉलीबॉल खिलाड़ी छात्रायें मनप्रीत कौर, सुषमा शिखा, दिव्या साहू का चयन विश्वविद्यालय टीम में हुआ है जो कि 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक बालेश्वर, उड़िसा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
विश्वविद्यालय की वालीबाल टीम का नेतृत्व मनप्रीत कौर करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *