साइंस कालेज में हिंदी साहित्य परिषद का गठन
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य परिषद का गठन किया गया। परिषद का उद्घाटन 28.12.2021 को सुप्रसिद्ध साहित्यकार गुलबीर सिंह भाटिया के मुख्य आतिथ्य तथा प्राचार्य डॉ आरएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना ने स्वागत उद्बोधन के साथ परिषद के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने परिषद का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां छात्राओं की अधिक संख्या देखकर खुशी हुई। छात्राएं साहित्य तथा अन्य क्षेत्रों में आगे आए जिससे समाज की जो तस्वीर है उसमें अपनी भूमिका को रेखांकित कर सके।
मुख्य अतिथि गुलबीर सिंह भाटिया ने परिषद के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी इस मंच का उपयोग करें। इससे उनमें साहित्य के प्रति रुचि बढ़ेगी साथ ही साहित्य की समझ विकसित होगी। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभाजन की त्रासदी पर अपनी कविताओं का पाठ किया तथा व्यंग्य रचनाएं पढ़ीं।
विशेष अतिथि डॉ शंकर निषाद ने अपने उद्बोधन में साहित्य परिषद के माध्यम से साहित्यिक गतिविधियों को जारी रखने की शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि डॉ सियाराम शर्मा ने परिषद के पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि साहित्य के विद्द्यार्थियों का उद्देश्य स्पष्ट तौर पर समाज सापेक्ष होना चाहिए। अपने समय की चुनौतियों को समझते हुए समाज हित में संघर्ष करना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया। प्रोफेसर थानसिंह वर्मा ने अतिथियों का परचिय दिया। संचालन डॉक्टर कृष्णा चटर्जी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ जयप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में डॉ बलजीत कौर, डॉ रजनीश उमरे, डॉ ओमकुमारी देवांगन, सरिता मिश्र, प्रियंका यादव के साथ हिन्दी के शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।