Patent on Sea Weed Extraction Method

गर्ल्स कालेज की डॉ गुप्ता को निष्कर्षण विधि का पेटेंट

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आरतीगुप्ता के उच्च श्रेणी के शोध कार्य के अंतर्गत समुद्री सिवार के निष्कर्षण पर पेंटेंट स्वीकृत हुआ है। डॉ आरती गुप्ता ने बताया कि सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ विष्णु किरण मनाम (तमिलनाडु) के निर्देशन में समुद्री सिवार पर शोध कार्य से वे जुड़ी है। उनके कई शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है। इस क्रम में समुद्री सिवार निष्कर्षण विधि को पेंटेंट मिला है जो कि उल्लेखनीय है। समुद्री सिवार निष्कर्षण महत्वपूर्ण विधि है जो कि समुद्री सिवार के पोषक तत्वों, फाइटो-केमिकल निकालने के काम आती है। इससे प्राप्त रसायन विभिन्न रोगों के इलाज के लिए उपयोगी है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि वे एक 12 सदस्यीय शोध टीम का हिस्सा हैं जो समुद्री रसायन पर शोध कार्य कर रही है। महाविद्यालय के शोधकार्य की दिशा में पेटेंट मिलना एक उपलब्धी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने डॉ आरती गुप्ता को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *