SSSSMV Feliciated on Republic Day

गणतंत्र दिवस पर स्वरूपानंद कालेज को मिला सम्मान

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय कैम्पस में गणतंत्र दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया गया। गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने झंडा फहराया। इस अवसर पर सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, गंगाजली शिक्षण समिति की कार्यकारी सदस्य सविता मिश्रा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. वी.सुजाता, शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य रीना राजपूत उपस्थित थीं।श्री मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शहादत को याद करते हुए कहा कि देश की उतरोत्तर प्रगति हो रही है, तकनीकी का विकास हो रहा है, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम एक दूसरे के निकट आ रहे हैं। भारत भूमि में जन्म लेने वाले बच्चे विलक्षण होते हैं। उन्हें सही अवसर और निर्देशन मिलने पर वे अपनी प्रतिभा का परचम विश्व में लहराते है। आज भारतीय युवा अमेरिका तथा अन्य देशों के शीर्षतम कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन है। हम सब की महती जिम्मेदारी है कि जो स्वतंत्रता हमें मिली है उसे अक्षुण्ण रखने के लिये हम अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे और कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
डॉ. दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आज हम 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। अत्यंत गर्व की बात है कि आज के दिन स्वरुपानंद महाविद्यालय को सक्रिय रुप से मतदाता जागरुकता अभियान चलाने के लिये आयुक्त एवं महापौर भिलाई के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट शोधकार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला को विश्व रिकार्ड पुस्तक ‘पंचतत्व’ की सह लेखिका हेतु सम्मानित किया गया। डॉ. रचना पाण्डेय सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग को उनके सामाजिक शोध एवं साहित्यीक कार्य हेतु सम्मानित किया गया तथा डॉ. शमा अ बेग का शोध पत्र स्कोपस एवं पीयर जर्नल में प्रकाशित होने के लिये सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता आदि प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजली दी। पृथ्वी सिंह राजपूत बी.ए. द्वितीय वर्ष ने ‘काल मुझसे डरा है’ सुनाकर लोगों में जोशभर दिया। वहीं बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की दीपा साहू ने ‘ए वतन मेरे वतन आबाद रहे तू’ गाने से लोगों को भाव विभोर कर दिया, सचिन राजभर द्वारा गाया गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुये है उनकी जरा याद करों कुर्बानी’ सुनाकर लोगों की आंख डबडबा गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *