MJ College gives Covid Kit to Aastha Inmates

एमजे कालेज ने आस्था संस्था को दिया कोविड सुरक्षा किट

भिलाई। आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था सेक्टर-2 के आश्रय में रहने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एमजे कालेज ने आज उन्हें कोविड सुरक्षा किट प्रदान किया। इसकी मांग संस्था संचालक द्वारा की गई थी। इस किट में फेस मास्क, सैनिटाइजर, फ्लोर क्लीनर एवं हैण्डवाश शामिल है।एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के निर्देश पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण डॉ विजिता दीवान, सलोनी बासु एवं तरन्नुम बानो एवं दीपक रंजन दास ने आश्रम पहुंचकर यह सामग्री आश्रम संचालक को प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *