Rungta Dental organizes Free Camp

रूंगटा डेंटल कॉलेज ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज द्वारा दुर्ग में एक दिवसीय निःशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में डेंटल कॉलेज की सर्व-सुविधायुक्त डेंटल वैन में लोगों का इलाज किया गया। शिविर में पहुंचे मरीजों में मुख्य रूप से पाई जाने वाली दांत से जुड़ी समस्याओं में दांतों में सड़न, पीलापन, दांत दर्द आदि पाए गए, जिनका की उपयुक्त इलाज शिविर स्थल पर ही किया गया । सभी मरीजों को रेफरल कैंप कार्ड भी प्रदान किए गए, जिससे उन्हें रूंगटा डेंटल हॉस्पिटल में विशेष छूट के साथ इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। शिविर में पहुंचे लोगों में तंबाखू व्यसन की शिकायत भी पाई गई, जिसका निराकरण करने हेतु रूंगटा डेंटल कॉलेज में तंबाखू निषेध सेंटर में रेफर किया गया।
कुल 70 मरीजों का शिविर स्थल पर इलाज किया गया जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व डॉ. राम तिवारी ने किया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा निकट भविष्य में भी ऐसे ही निःशुल्क शिविर निरंतर आयोजित करते रहने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *