Singing Workshop in memory of Lata Mangeshkar

स्वर्गीय लताजी की याद में गायन का सर्टिफिकेट कोर्स

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला विभाग के द्वारा स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि स्वरुप 15 दिवसीय गायन कला का सर्टिफिकेशन कोर्स स्वरांजलि का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भिलाई के मशहूर संगीतज्ञ दीपेंद्र हालदार के द्वारा गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं तबले में संगत रामचंद्र सरपे द्वारा की जाएगी। इस 15 दिवसीय कोर्स में सुर का ज्ञान देने के साथ लता मंगेशकर एवं अन्य गायकों के विभिन्न गानों का अभ्यास कराया जाएगा इच्छुक प्रतिभागी 9691950347 नंबर पर संपर्क करे। प्रशिक्षण उपरांत अंतिम दिन समापन के रुप में कॉलेज के सभागार में कार्यशाला के प्रशिक्षणार्थियों को लेकर एक मेगा म्युजिकल इवेंट किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।

One thought on “स्वर्गीय लताजी की याद में गायन का सर्टिफिकेट कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *