Martyrs day at Confluence College

कॉन्फ्यूलेंस कालेज ने किया पुलवामा शहीदों का पुण्य स्मरण

राजनांदगांव। कॉन्फ्यूलेंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा शहीदों का पुण्यस्मरण किया गया। 2019 में इसी दिन 2500 जवान 78 गाड़ियों से कश्मीर राजमार्ग पर अवंतीपुरा इलाके से जा रहे थे जिसपर आतंकी हमला हुआ। इस विस्फोट में 42 जवान शहादत को प्राप्त हो गए। ऑनलाइन आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि देश की पूंजी हमारे जवान हैं और हर देशवासियों को हमारे जवानों पर गर्व है। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि यह भूमि वीरों की भूमि है। इस वीरभूमि में लाखों वीर पुरुष हैं जो देश की रक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते। जवानों को श्रद्धांजलि देने के माध्यम से युवावर्ग को देशप्रेम के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने कहा कि 14 फरवरी का काला दिन देश कभी भूल नहीं पाएगा और हर युवा आतंकियों के खिलाफ खड़ा होगा , जिसका परिणाम हुआ कि देश के जवानों ने एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों के होश उड़ा दिए। हर एक युवा आतंकियों के लिए शूरवीर है और देश किसी भी प्रकार के दुश्मनों की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रीति इंदोलकर, मंजूलता साहू, राधे देवांगन सर ने मुख्य भूमिका निभाया । महाविद्यालय की छात्रा रीमा ने देशभक्ति गीत के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने देश भक्तों को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए संकल्प लिया कि राष्ट्रहित और देश हमारा अभिमान एवं गौरव है, जिसके लिए हम युवा हमेशा उसकी रक्षा के लिए संकल्प बद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *