RPS kid wins Silver Zone Olympiad

रूंगटा पब्लिक स्कूल की ओमजा बनी ओलंपियाड टॉपर

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल की छात्रा ओमजा सिंह (कक्षा 1) ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में राज्य स्तर पर एवं जोनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ओलंपियाड टॉपर बन गई है। इस उपलब्धि पर उन्हें ओलंपियाड टॉपर स्वर्ण पदक एवं विशिष्टता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के बरन फुसकेले (कक्षा 3), सारा कपिल एवं इब्राहिम खालिद (कक्षा 4) तथा अक्षिता चैधरी (कक्षा 2) को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वर्ण पदक तथा विशेष उपलब्धि प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है। विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा एवं विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *