Model Town Mahila Samiti celebrates Rang Panchami

मॉडल टाउन ने महिला समिति ने मनाई रंग पंचमी

भिलाई। मॉडल टाउन महिला समिति ने गत दिवस रंग पंचमी का आयोजन किया। सज-धज कर पहुंची समिति की सखियों ने इस अवसर पर आमोद प्रमोद के अनेक आयोजन किये तथा एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंगों के इस महापर्व को विदाई दी। इस आयोजन के लिए एक सखी के निवास की छत को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यह साज सज्जा भी इन महिलाओं ने स्वयं ही की थी। इस अवसर पर अलका, पूजा, सरोज, रूपाली, ममता, पूनम, नमिता, रानू, शिल्पा, स्वाति, सुनीता, प्रियंका आदि उपस्थित थीं। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी सभी सखियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *