Aforestation drive by NCC Cadets

विश्व वन दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण

दुर्ग। 37 सीजी एनसीसी बटालियन दुर्ग के अंतर्गत आने वाले 10 महाविद्यालय के कैडेटों द्वारा विश्व वन दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया। छत्तीसगढ़ शासन एनसीसी बटालियन दुर्ग को पुलगांव बालोद रोड में बाल सुधार गृह के समीप रक्षा भूमिप्रदान की गयी है। 55 कैडेट्स के द्वारा इस भूमि पर फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गए।
इस रक्षा भूमि पर भविष्य में छ.ग. शासन द्वारा बजट का आबंटन करने के उपरांत एनसीसी बटालियन का प्रशासनिक भवन व प्रशिक्षण स्थल का निर्माण किया जाना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 37 सीजी एनसीसी बटालियन के कमानडिंग आफिसर कर्नल हेमंत दुबे एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल आर सेतुमाधवन के नेतृत्व में 40 फलदार एवं छायादार वृक्ष जिसमें प्रमुख रूप से अमरूद, कटहल, जामुन, आदि वृक्षों के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर ओपी गुप्ता, लेफ्टिनेन्ट नीलेष तिवारी, अन्य महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सहित बटालियन के सूबेदार मेजर भूपति थापा, सूबेदार मुकेश कुमार, नायक सूबेदार प्रफुल्ल केरकटा, नायब सूबेदार कमल टोप्पो, हवलदार चंदनकुमार, हवलदार भूपेन्द्र सहित अन्य पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *