Nava Bihaan by BEd at SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में नवा बिहान का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा नवा बिहान कार्यक्रम का आयोजन 26 मार्च को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं की आवश्यकता एवं उपादेयता को रेखांकित करना था। अतिरिक्त निदेशक एवं प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों पर जोर दिया।
उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने बताया कि किस प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से एक शिक्षक का सर्वांगीण विकास होता है। स्वागत भाषण शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ नीरा पांडे ने दिया। उन्होंने पाठ्य सहगामी क्रियाओं की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सहभागिता दी। नशाबंदी एवं अशिक्षा जैसे विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया गया। देश भक्ति गीत एवं अन्य फिल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये। एकल गान की शानदार प्रस्तुति दी गई। बीएड प्रशिक्षणार्थी देवव्रत के द्वारा बनाई गई गणेश की प्रतिमा को खूब सराहना मिली। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *