श्री शंकराचारार्य नर्सिंग कालेज में विदाई समारोह
भिलाई। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, सदस्य सविता मिश्रा, एसएससीएन के ट्रेजरर डॉ दीपक शर्मा, सीओओ डॉ मोनिषा शर्मा, उप प्राचार्य प्रो रवीना देथे उपस्थित थीं। प्राचार्य प्रो. वीणा राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि आप जहां भी कार्य करें, ईमानदारी और मेहनत से करें। गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। नर्सिंग प्रोफेशन के साथ ही अपनी संस्था एवं परिवार का नाम रौशन करें। जीएनएम तृतीय, पोस्ट बेसिक द्वितीय, बीएससी चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को इस अवसर पर फेयरवेल पार्टी दी गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये। बीएससी से मिस ईव काजल, मिस्टर ईव रवि, मिस सिम्पलिसिटी करिश्मा, मि. सिम्पलिसिटी विवेक, जीएनएम से मिस ईव मनसा, मिस सिम्पलिसिटी नम्रता लाल, पोस्ट बेसिक से मिस ईव मीनाक्षी, मिस सिम्पलिसिटी का खिताब रीता को दिया गया।












