स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा का आयोजन
भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण पखवाड़े के अर्न्तगत सात आंगन बाडी केन्द्रों के बच्चे का पोषण सर्वे किया गया। रासेयो प्रभारी डॉ. पूनम शुक्ला ने कम मूल्य में पोषण आहार उपलब्ध कराये जाने की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों के संपूर्ण विकास के लिये पोषण आहार एवं कुपोषित व गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे आहार की जानकारी एकत्र की गई। पोषण सर्वे में बी.एड. एवं बीबीए विद्यार्थियों ने विभिन्न आंगन बाड़ी केन्द्रों में सर्वे किया। इनमें आंगनबाडी पोलसाय पारा, पचरीपारा, बांसपारा दुर्ग के आंगनबाडी का सर्वे किया गया इस सर्वे में देखा गया 3 से 6 वर्ष के बच्चों को मिक्सदाल, चावल, सब्जी, आचार, पापड़, सलाद व 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को रेडी टू इट (दलिया) व कुपोषित बच्चों के लिये मोरिंगा बार दिया जाता है गर्भवती महिलाओं को रेडी टू इट व शिशुवती पैकेट दिया जाता है। साथ ही मासिक टिकाकरण, बी.सी.जी., टीटनेश खसरा, मिसेल्स, डीबीटी आदि लगाया जाता है। साथ ही पोषण कार्यक्रम जागरुकता के लिये साईकिल रैली, वजन त्यौहार, स्वास्थ्य चर्चा, समूह बैठक, सुपोषण चौपाल आदि का आयोजन किया जाता है जिससे संतुलित आहार के लिये लोग जागरुक हों।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा सरकार आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिये अनेक पोषण संबंधी योजना चलाती है उसमें से आंगन बाड़ी प्रमुख है इस प्रकार के सर्वे से विद्यार्थियों में जागरुकता आती है व योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचता है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बी.एड. विभाग की सराहना करते हुये कहा इस प्रकार के प्रयास से पोषण संबंधी सुधार को बल मिलता है। पोषण संबंधी सुधार के लिये सरकार पर निर्भर न रह कर सामुहिक व व्यक्तिगत प्रयास की आवश्यकता है।
सम्पूर्ण रुप से सर्वे का परिणाम रहा 3 से 6 वर्ष के विद्यार्थियों को मिक्स दाल, चावल, सब्जी, आचार, पापड़, सलाद व 6 माह से 3 साल के बच्चों को रेडी टू इट (दलिया) व कुपोषित विद्यार्थियों को मोरींगा बार दिया जाता है।
इस सर्वे कार्यक्रम में गुलशन चिरम, प्रवीण चुरेन्द्र, राहुल बर्दा, गगन देवांगन, रितु विश्वकर्मा, संगीता मंडल, साक्षी जपे कक्षा बीएड चतुर्थ सेमेस्टर एवं प्रणव साहू, आयुष, अवंतया, शिखा देशमुख, सृष्टि सिंग, नेहा, सजल और सानिध्य कक्षा बी.बी.ए. के विद्यार्थियों ने विशेष योगदान दिया व सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्य एवं स.प्रा. खुषबू पाठक, स.प्रा. सुपर्णा भगत व स.प्रा. डॉ. मिथलेस महिलांगे ने विशेष सहयोग प्रदान किया।