EBSB Club formed in SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब का गठन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन बैठक का आयोजन धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया के साथ हुए एम.ओ.यू. के तहत् किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस’, ’ईबीएसबी-डे एवं ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब ’ईबीएसबी क्लब’ का गठन किया गया, जिसमें दोनों ही राज्यों के विद्यार्थियों ने अपने ई मेल साझा किए गए।
बैठक में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं राज्य का परिचय दिया गया साथ ही श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की उपलब्धियों पर पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रकाश डाला गया। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की गई एवं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत करवाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इससे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दोनों ही राज्यों के विद्यार्थियों को जानने का मौका मिल सकेगा।
इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर जे दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर अर्चना झा तथा ईबीएसबी समन्वयक डॉ राहुल मेने भी उपस्थित थे। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग, सुधा मिश्रा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक रचना तिवारी एवं निधि डोंगरे मैडम तथा छात्राएं लालीमा कुंभकर, सिद्धी जैन, मानसी वर्मा, जयंती कुशवाहा एवं तनुजा आदि भी उपस्थित थी।
धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया से ईबीएसबी समन्वयक सहायक प्राध्यापक स्नेहा जायसवाल एवं सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शुभांगी नारडे सहित कुल 25 प्रतिभागी उपस्थित थे। ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के ऑनलाइन बैठक में शंकराचार्य महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों को सतत् किया जाना चाहिए। उप प्राचार्या डॉक्टर अर्चना झा ने कहा कि ऐसे आयोजन से अंतर राज्यीय संस्कृति को समझने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ का राज्य गीत ’अरपा पैरी के धार.’….. गाया। कार्यक्रम का संचालन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *