एमजे कालेज की मंजू साहू को शिक्षा के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि

Manju Sahu awarded PhDभिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय में सहायक प्राध्यापक मंजू साहू सुपुत्री अधिवक्ता आरआर साहू को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके शोध पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। मंजू साहू का शोध विषय “उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के अभिभावक की अपेक्षाओ का उनके मानसिक स्वास्थ्य एवं उपलब्धि अभिप्रेरणा” था। उन्होंने अपना शोध कार्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की डॉ के नागमणि के निर्देशन में पूरा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया सहित सहकर्मियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *