Confluence Colleges pledges to plant more trees

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ने लिया पेड़ लगाने का संकल्प

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण किया. आईक्यूएसी प्रभारी मंजूलता साहू ने कहा कि धरती हमारी माँ है लेकिन हम अपनी माँ का ध्यान नहीं रख पाते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आज विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको सहित शपथ लिया गया कि हम अपनी धरती माँ को प्रदूषित होने से बचाएंगे और हर व्यक्ति एक पौधा, अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल करेगें।
डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह दिवस मनाना अपने आप को जीवन देना है। लोगो में ये जागरूकता लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि जबतक हम स्वयं पर्यावरण को संरक्षित नहीं रखेंगे इसके इको सिस्टम को संतुलित नहीं रख सकते। प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय ने कहा कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में पृथ्वी के महत्व को बताना और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक करना है। सिर्फ केवल एक ही दिन नहीं बल्कि पूरे वर्ष हमें पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने के प्रति सजग रहना है। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *