श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मनाया गया विश्व इम्यूनोलॉजी दिवस
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विश्व इम्यूनोलॉजी दिवस मनाया गया. पूरे विश्व मे हर वर्ष 29 अप्रैल को इम्यूनोलॉजी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य इम्यूनोलॉजी के महत्व को बताते हुए, संक्रामकबीमारी, ऑटोइम्यून से संबंधित बीमारी, कैंसर तथा मानव स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं.
सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा इस अवसर पर पोस्टर प्रेजेंटेंशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहाl प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लालिमा कुंभकार (एम.एससी. द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान पर तनुजा दास (एम. एससी. द्वितीय सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान पर स्मृति फिलिप(एम. एससी. चतुर्थ सेमेस्टर) रहे. इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रीति श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष गणित)तथा डॉ. राहुल मेने (विभागाध्यक्षअंग्रेज़ी) रहें. इस अवसर पर प्राचार्य तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अगर आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होगी, तोहर छोटी-बड़ी चीज आपको बीमार करेगी। जैसे कि हमे संक्रमण हो सकता है, मौसम बदलने पर हमे बुखार और फ्लू का संक्रमण बढ़ जाता है, हमे एलर्जी हो सकती है, और यहां तक कि हम मानसिक रूप से भी काफी कमजोर हो जाते हैं। इसलिए आपको प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय के बारे में जानना चाहिए। डॉ.अर्चना झा (उप प्राचार्य तथा विभागाध्यक्ष हिन्दी) ने कहा कि लोगों को सब से ज्यादा जोर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बीमारियों से बचे रहने पर देना चाहिए. आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर बने रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में योग एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है. साथ ही साथ घरेलु उपचारों द्वारा भी हम अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इस कार्यक्रम में डॉ. रचना चौधरी (विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान), सोनिया बजाज (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान), भुनेश्वरी नायक, निधि डोंगरे, रचना तिवारी तथा अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे l