कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय एवं डॉ मिट्ठू का लंदन में होगा सम्मान
भिलाई। भिलाई समेत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय एवं आईपीसी अकादमी की डॉ मिट्ठू का लंदन में सम्मान किया जाएगा। शिक्षाधानी के इन दोनों शिक्षकों को डब्लूपीआर कार्पोरेशन द्वारा यूके आमंत्रित किया गया है जहां वे हाउस ऑफ कॉमन्स के एशिया-यूके मीट में शामिल होंगे।
तीन दिन चलने वाले इस मीट में कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय एवं आईपीसी अकादमी की डॉ. मिट्ठू कॉमनवेल्थ एजुकेशन कांफ्रेस एवं पॉलिसी फोरम इन हाउस ऑफ पारलियामेंट में शामील होंगे।
डॉ. संतोष राय ने बताया कि डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट कॉमर्स की बेहतर शिक्षा के लिये कटिबद्ध है। भिलाई को कॉमर्स का कोटा बनाने की चाह रखने वाले यहाँ के शिक्षक सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सीएमए अदिती गंगवानी, अविनाश कौर निरंतर छात्रों का मनोबल बढ़ाने तथा प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
196 जोनल मार्केट संचालित संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीए/सीएमए/सीएस, परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। एैसे छात्रों के लिए जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बतों पर चिड़-चिड़ाते हैं या अत्यधिक गुस्सा आता हैं। उन छात्रों के लिए फेस-टू-फेस कैरियर काउंसिलिंग की जाती हैं।