Motivational Seminar at Sai College

एलायंस एवं संतोष राय इंस्टीट्यूट का व्यक्तित्व विकास सेमीनार

भिलाई। एलायंस कॉलेज एवं डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये व्यक्तित्व विकास सेमीनार का आयोजन किया गया। लगभग 100 छात्रों ने उक्त सेमीनार में हिस्सा लिया। संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट एकमात्र ऐसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं।

इस सेमीनार में दिल्ली के मोटिवेशनल स्पीकर एंव सक्सेस लाईफ कोच राजेश अग्रवाल, मोटिवेशनल स्पीकर किशोर दत्ता, एवं कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय द्वारा छात्र-छात्राओं को सफलता के प्रति लगातार अग्रसर रहने, भविष्य में किसी भी परिस्थिति को लीड करने तथा आज के बदलते परिवेष में पालक एवं शिक्षकों के प्रति बच्चों का सामंजस्य बनाने, अपने लक्ष्य के प्रति जुनून कैसे लाये, छात्र जीवन में अनुशासन जैसे महत्वूपर्ण विशयों की अहमियत बताई गयी।
दिल्ली के मोटिवेशनल स्पीकर एंव सक्सेस लाईफ कोच राजेश अग्रवाल एवं मोटिवेशनल स्पीकर किशोर दत्ता ने बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा समय-समय पर छात्रों एवं उनके माता-पिता के लिए इस प्रकार के सेमीनार का आयोजन छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सहायक होता हैं एवं जीवन में छात्रों को कैरियर के प्रति सही विकल्प चुनने के लिये प्रेरित करता हैं।
डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। संस्था में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता हैं। वहीं संस्था में साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *